पटना में लूट का सोना-चांदी खरीदने वाले ज्वेलर्स का बड़ा नेटवर्क, पुलिस ने किया खुलासा

पटना में लूट का सोना-चांदी खरीदने वाले ज्वेलर्स का बड़ा नेटवर्क, पुलिस ने किया खुलासा

PATNA: अपराधी आभूषण दुकानों में सोना-चांदी लूटने के बाद पटना के कई दुकानों पर उसको बेचते थे. इस नेटवर्क में कई ज्वेलर्स दुकान के मालिक शामिल थे. ये चोरी का माल कम कीमत पर खरीदकर अधिक रेट पर बेचते थे. इस खुलासा हुआ तो हड़कंप मच गया. कई दुकानों पर हुई छापेमारी

पटना पुलिस को जब इसके बारे में जानकारी मिली तो विशेष टीम बनाकर बोरिंग रोड, कदमकुआं, पटना सिटी के 6 दुकानों पर छापेमारी की. इन दुकानों पर छापेमारी के बाद गलत काम करने वाले मालिकों के बीच हड़कंप मच गया. 

अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद खुलासा

कोतवाली पुलिस ने लूटकांड में शामिल  बबलू और मामू नाम के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने बाकरगंज के एक ज्वेलरी दुकान के स्टाफ को गोली मारकर 25 लाख रुपए लूट लिया था. पुलिस के पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया था कि उसका गिरोह लूट का आभूषण कई दुकानों पर बेचता है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.