पटना के कई इलाकों में आज पवार कट, जानिए कहां जाएगी बिजली

1st Bihar Published by: Updated Tue, 25 Aug 2020 07:19:36 AM IST

पटना के कई इलाकों में आज पवार कट, जानिए कहां जाएगी बिजली

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी पटना के कई इलाकों में आज पावर ट्रैक्टर होगा आर ब्लॉक दीघा रोड में नया एरियल बंच केबल लगाने के लिए इससे जुड़े इलाके में बिजली काटी जाएगी। एएन कॉलेज के पावर सब स्टेशन से निकलने वाला एक 11 केवी शिवपुरी फीडर आज 11 बजे से लेकर 2 बजे तक बंद रहेगा। फीडर के बंद रहने के कारण उन इलाकों में बिजली गायब रहेगी जहां इससे पावर सप्लाई की जाती है। 


पटना के शिवपुरी, महेश नगर, एएन कॉलेज के आसपास और कार्बन फैक्ट्री रोड में बिजली गुल रहेगी। आर ब्लॉक - दीघा रोड में निर्माण के दौरान नया एरियल बंच केबल लगाने का काम किया जा रहा है। 


इसके साथ ही गर्दनीबाग पावर सब स्टेशन से निकलने वाला एक 11 केवी फीडर भी बंद रहेगा। जिसके कारण एक 11 बजे से लेकर 3 बजे तक इस फीडर से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। गर्दनीबाग पावर सब स्टेशन फीडर बंद होने के कारण हरदासपुर, कोथवा, सबरी नगर समेत आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति के 11 बजे से लेकर 3 बजे तक बंद रहेगी।