पटना के जलजमाव पर पूर्व नगर आयुक्त की सफाई, मेरे उपर लगे आरोप गलत

पटना के जलजमाव पर पूर्व नगर आयुक्त की सफाई, मेरे उपर लगे आरोप गलत

PATNA: पिछले साल सितम्बर में भीषण जलजमाव की वजह से पटना के कई इलाके पानी में डूब गये थे। कंकड़बाग, राजेन्द्र नगर, मुसल्लहपुर सहित कई इलाकों के लोगों को बिन पानी बिजली अपने घरों में कैद रहना पड़ा था। पटना में नाव चल रही थी। इस जलजमाव के लिए पटना नगर निगम के अधिकारियों को जिम्मेवार माना गया था। ड्रेनेज सिस्टम का दुरूस्त न होना इस जलजमाव की वजह बतायी गयी थी। 

2019 में के इस जलजमाव पर पटना के पूर्व नगर आयुक्त अनुपम कुमार की सफाई आयी है। अनुपम कुमार ने सरकार से मिले स्पष्टीकरण को लेकर कहा कि मेरे उपर लगे सभी आरोप गलत हैं। जिस समय जलजमाव और बाढ़ आया था मैं उस वक्त नगर आयुक्त नहीं था। मैने 3 अगस्त को पद छोड़ दिया था जबकि बाढ़ सितम्बर महीने में आयी थी।