पटना के इस्कान मंदिर में पहले ही दिन 15 महिलाओं के गले की चेन कटी, भीड़ का फायदा उठा ले गए चोर

पटना के इस्कान मंदिर में पहले ही दिन 15 महिलाओं के गले की चेन कटी, भीड़ का फायदा उठा ले गए चोर

PATNA : राजधानी पटना में लंबे अरसे से इस्कान मंदिर के उद्घाटन का इंतजार किया जा रहा था। मंगलवार को अक्षय तृतीया के मौके पर इस मंदिर का उद्घाटन हो गया और इसके बाद श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ यहां देखी गई लेकिन पटना के इस्कॉन मंदिर में उद्घाटन के साथ पहले ही दिन एक नया रिकॉर्ड बन गया। इस्कान मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाली लगभग डेढ़ दर्जन महिलाओं के गले की चेन चोरों ने काट ली। इस मामले में 8 महिलाओं की तरफ से थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है जबकि कई ऐसी महिलाएं भी हैं जिन्होंने पुलिस में कंप्लेन नहीं कराई। 


इस्कान मंदिर में अक्षय तृतीया के दिन दर्शन करने आईं 15 से अधिक महिलाओं के गले से मंगलवार की रात सोने की चेन काट ली गई। कोतवाली पहुंचकर 8 महिलाओं ने लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। हालांकि ऐसी महिलाओं की संख्या बढ़ सकती है जिनकी चेन चोरी हुई। लोगों ने मौके से चेन काटने वाली एक शातिर महिला को पकड़ कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की पूछताछ में पकड़ी गई शातिर महिला ने अपना नाम शिवानी राव बताया है। वह कोलकाता के हुगली की रहने वाली है। लेकिन उसके कब्जे से कोई चेन बरामद नहीं हुआ।


चोरी की घटना की शिकार महिलाओं ने आशंका जताई है कि पकड़ी गई शातिर महिला के गिरोह में कई और महिलाएं शामिल रहीं हैं। महिलाओं के गले से काटी गई सोने की चेन उसके द्वारा गिरोह में शामिल अन्य महिलाओं के सुपुर्द कर दिया गया होगा। कोतवाली पुलिस पकड़ी गई। शातिर महिला से पूछताछ करते हुए गिरोह में | शामिल अन्य शातिर महिलाओं की तलाश में इस्कान मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में जुटी है।