पटना के इस थाने पर डबल आफत, पहले शराबी तो अब शराब माफिया निकला पॉजिटिव

पटना के इस थाने पर डबल आफत, पहले शराबी तो अब शराब माफिया निकला पॉजिटिव

PATNA : बिहार में एक तरफ से कोरोना की तीसरी लहर अपनी पूरी रफ्तार पर है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस की तरफ से जारी शराबबंदी अभियान भी अपनी रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है लेकिन शराबबंदी कानून के तहत पटना पुलिस से जो कार्रवाई कर रही है वह पटना के एक थाने के लिए आफत बन बैठा है। दरअसल पटना के गर्दनीबाग थाने में पुलिस पिछले दिनों एक शराबी को गिरफ्तार किया था बाद में उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो थाने को सैनिटाइज किया गया और कई पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच करानी पड़ी थी। अब एक बार फिर इस थाने के साथ ही यही कहानी दोहराई गई है। 


मामला शराब के एक कारोबारी की गिरफ्तारी से जुड़ा हुआ है। दरअसल पटना के गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया था। पुलिस को शिकायत मिली थी कि यारपुर पुल के नीचे चाय दुकान चलाने वाला युवक शराब बेच रहा है। पुलिस ने छापेमारी की तो उसके चूल्हे से शराब बरामद हुई। टेट्रा पैक वाली शराब बरामद होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के दीपक को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे कोरोना जांच के लिए अस्पताल भेजा गया लेकिन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया। पिछले दिनों भी एक व्यक्ति को गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था वह शराब पीकर हंगामा कर रहा था। उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। 


शराब बेचने वाले युवक के के संपर्क में तकरीबन दर्जन भर पुलिस वाले आ चुके हैं। अब इन सभी की कोरोना जांच भी कराई जानी है। थाने में पहले से ही सैनिटाइजेशन का काम हो रहा था और अब इसे और ज्यादा आगे बढ़ाया जाएगा। थानेदार ने पहले ही थाने में शिकायत लेकर आने वाले लोगों के लिए बाहर शिकायत पेटी लगा रखी है।