1st Bihar Published by: Updated Wed, 10 Jun 2020 08:07:37 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : एक ओर जहां लोग भीषण गर्मी और तेज धूप से परेशान हो रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर पावर कट के कारण दोहरी मार का सामान करना पड़ रहा है. इस भीषण गर्मी में कंकड़बाग के मोहल्लों में आज पूरे दिन बिजली की किल्लत रहेगी.
कंकड़बाग बाइपास इलाके में पटना नगर निगम की नाला उड़ाही के कारण पेसू के अशोकनगर सबस्टेशन के 11केवी कोऑपरेटिव फीडर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बंद रखा जाएगा.
जिसके कारण कंकड़बाग के रामलखन पथ, विग्रहपुर, पूर्वी इंदिरा नगर, संजय नगर, आरएमएस कॉलोनी में 7 घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी. इससे करीब दो हजार उपभोक्ता सहित दस से पंद्रह हजार की आबादी प्रभावित होगी. पेसू ने लोगों से सुबह 10 बजे तक पानी का पार्याप्त भंडारण करके रख लेने सहित पानी से जुड़े अन्य काम निपटा लेने की सलाह दी है