PATNA : रविवार को पटना में एक साथ 616 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने नए कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। पटना के जिन इलाकों में नए मरीज पाए गए हैं उनमें राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, कदमकुंआ, आनंदपुरी, मुसल्लहपुर हाट, बिहारी साव लेन, राजा बाजार, पटना सिटी, दानापुर, कुम्हरार, नया टोला, जगदेव पथ, खाजपुरा, उत्तरी पटेल नगर, सुलतानगंज, पुलिस लाइन, खगौल, बख्तियारपुर, गोला रोड जैसे इलाके शामिल हैं।
शास्त्रीनगर और पाटलिपुत्र कॉलोनी नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जिला प्रशासन की टीम ने पानी टंकी के पास न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन बनाते हुए उसे सील कर दिया है। इसके अलावा शास्त्रीनगर स्थित मछली गली को फिर से कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में भी मछली गली में संक्रमण के मामले आए थे। अब एक बार फिर यहां कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप है।
उधर दानापुर सैनिक छावनी इलाके तक के कोरोना संक्रमण पहुंच गया है। दानापुर कैंट एरिया में 9 जवान पॉजिटिव पाए गए हैं। दानापुर स्थित सैनिक छावनी में सेना के 9 जवान पॉजिटिव मिले हैं उनमें सुरक्षा कोर और सिग्नल कंपनी के जवान शामिल हैं। इनके संपर्क में आने वाले अन्य लोगों को क्वारंटाइन करते हुए उनकी जांच कराई जा रही है। इन सभी को इलाज के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा दानापुर एरिया के अंदर पांच सिविलियन और दो पूर्व सैनिक भी संक्रमित पाए गए हैं जिनका इलाज चल रहा है।