पटना के इन इलाकों में आज पावर कट, अलर्ट हो जाइए...

1st Bihar Published by: Updated Wed, 10 Mar 2021 07:43:25 AM IST

पटना के इन इलाकों में आज पावर कट, अलर्ट हो जाइए...

- फ़ोटो

PATNA : पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर आज पटना के कई इलाकों में पावर कट की समस्या लोगों को झेलनी पड़ेगी.  11 केवीए हनुमान नगर से कंकड़बाग, पीएसएस बुधवार और गुरुवार को सुबह छह बजे से लेकर आठ बजे तक बंद रहेगा. इससे इस बीच 90 फीट रोड, मलाही पकड़ी, एफ सेक्टर की बिजली कटी रहेगी. 

वहीं बुधवार को 11 केवीए वेस्ट फीडर सुबह दस से दोपहर के दो बजे तक बंद रहेगा. इससे करबिगहिया, चिरैडाटाड़, खासमहल, टीपीएस कॉलेज की बिजली भी बाधित रहेगी. 

11 केवीए वृंदावन फीडर से वाल्मी पीएसएस दोपहर दो से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा. इससे इस बीच एम्स मेन रोड और वृंदावन कॉलोनी की बिजली कटेगी. पावर कट का शेड्यूल जारी करते हुए बिजली विभाग ने कहा है कि लोग शेड्यूल को देखते हुए अपना जरुरी काम समय से निपटा लें.