PATNA : राजधानी पटना के कई इलाकों में आज बिजली जाने वाली है. पावर कट को लेकर बिजली कंपनी ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक वृंदावन कॉलोनी इलाके में एक 11 केवी का नया फीडर बनाने और भागवत नगर इलाके में एक 11 केवी का एरियल बंच केबल लगाने का काम आज किया जाएगा इसके कारण इस पूरे इलाके में 5 घंटे तक बत्ती गुल रहेगी.
फेसबुक एजीएम दिलीप कुमार सिंह के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक वाल्मी पावर सब स्टेशन से निकलने वाला एक 11 केवी वृंदावन फीडर बंद रहेगा, इसके कारण एम्स रोडस नदवा काली मंदिरस वृंदावन कॉलोनी समेत आसपास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी.
इसके साथ-साथ शुक्रवार की सुबह 10 बजे से 3 बजे तक ट्रांसपोर्ट नगर पावर स्टेशन से निकलने वाला एक 11केवी भागवत नगर फीडर बंद रहेगा. इससे फीडर के बंद होने के कारण भागवत नगर, प्रियदर्शी नगर समेत आसपास के इलाके में बिजली गुल रहेगी. साथ ही साथ सड़क के चौड़ीकरण के लिए शुक्रवार की सुबह 11 बजे से 1 बजे तक एक्साइज पावर सब स्टेशन से निकलने वाला एक 11 केवी राजा बाजार फिडर बंद रहेगा. इस फीडर के बंद रहने के कारण नंदन पुरी, आंबेडकर पथ समेत आसपास के इलाके में 2 घंटे तक बिजली कटेगी.