PATNA: गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास सीएए और एनआरसी के विरोध में महागठबंधन के नेता प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें आरएलएसपी के उपेंद्र कुशवाहा और उदय नारायण चौधरी समेत कई नेता शामिल हो रहे हैं.
इमारत ए शरिया के लोग भी शामिल
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पटना के गांधी मैदान में आज एक दिवसीय महाधरना आयोजित किया गया. केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ कई संगठनों ने इसका आयोजन किया है. गांधी मैदान में आज आयोजित होने वाले महाधरना में इमारत ए शरिया के लोग भी शामिल हो रहे हैं.
गरीब विरोधी है कानून
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि सीएए गरीब विरोधी कानून है. गरीब परिवार के लोगों को देश की नागरिकता ख़त्म करने की साजिश है जब तक केंद्र सरकार इस काला कानून को वापस नहीं लेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.