BIHAR CRIME: बांका में युवक की बेरहमी से हत्या, शव पर नमक डालकर फेंका बक्सर में सनातन जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन, राजकुमार चौबे ने किया वादा, कहा..बक्सर को धार्मिक राजधानी बनाकर रहेंगे बड़हरा से तीर्थयात्रा पर रवाना हुए 300 से अधिक श्रद्धालु, अजय सिंह ने दिखाई हरी झंडी पटना के वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में शिक्षक दिवस की धूम, शिक्षकों को किया गया सम्मानित Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर महिला की बेरहमी से हत्या, खून से सना शव मिलने से सनसनी Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर महिला की बेरहमी से हत्या, खून से सना शव मिलने से सनसनी Araria News: अररिया के फुलकाहा में ईद मिलादुन्नबी पर निकली गई मोहम्मदी जुलूस, अमन और इंसानियत का दिया पैगाम Araria News: अररिया के फुलकाहा में ईद मिलादुन्नबी पर निकली गई मोहम्मदी जुलूस, अमन और इंसानियत का दिया पैगाम Purnea Crime News: पूर्णिया में 12 साल के छात्र की बेरहमी से हत्या, नशे के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा भारी Purnea Crime News: पूर्णिया में 12 साल के छात्र की बेरहमी से हत्या, नशे के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा भारी
1st Bihar Published by: Updated Sat, 27 Jun 2020 07:42:18 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना के रहने वाले दंपत्ति का शव गाजियाबाद के इंदिरापुरम के ज्ञानखंड-1 में शुक्रवार की सुबह पंखे से लटकता हुआ मिला. वहीं मां के शव के नीचे फर्श पर आठ माह का मासूम बिलखता हुआ मिला. पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिसके कारण मौत को लेकर कोई वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. महिला के हाथ की नस भी कटी थी और पास में रसोई में इस्तेमाल करने वाला चाकू भी रखा हुआ था. वहीं बच्चे के गले पर भी खून के निशान मिले हैं. मरने से पहले महिला ने नोएडा में रहने वाली अपनी बहन को मैसेज किया था कि घर में बाबू अकेला है तुम जल्दी आना.
बेडरुम में पति और ड्राइंग रुम में लटकती मिली पत्नी
मूल रुप से पटना का रहने वाला निखिल का शव बेडरुम में तो पत्नी पल्लवी का शव ड्राईंग रुम में पंखे से लटकता हुआ मिला. वहीं अपनी मां के शव के नीचे उनका आठ माह का बेटा बिलखता हुआ मिला.
दो साल पहले हुई थी शादी
निखिल और पल्लवी की शादी दो साल पहले हुई थी. वे पटना के विजय नगर के रहने वाले थे. एक साल से दोनों ज्ञान खंड-1 में किराए के फ्लैट में रहते थे. पल्लवी की बहन अंजली ने बताया कि दोनों एक दूसरे को काफी समझते थे. वहीं पड़ोस में रहने वाले लोगों का भी कहना ही कि दोनों में कभी लड़ाई झगड़ा होते नही देखा गया. इसके बाद भी दोनों ने ऐसा क्यों किया ये हैरान करने वाली बात है.
मौके पर पहुंच पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस मामले को प्राथमिक तौर पर सुसाइड मान रही है. वहीं मौके से कोई भी सुसाइड नोट नही मिला है. महिला के बाएं हाथ की नश कटी पाई गई है औऱ घर पर इस्तेमाल की जाने वाली चाकू फ्लैट के बेडरूम में मिला है. चाकू और तकिए पर खून के निशान पाए गए है. वहीं पल्लवी के शव के पास फर्श पर बैठे हुए बेटे के गर्दन पर भी खून के निशान पाए गए है. पुलिस का कहना है कि मृतक निखिल की नौकरी लॉकडाउन में भी चल रही थी.
मरते दम तक मां ने रखा बेटा का ख्याल
जान जाते हुए भी मां को अपने आठ माह के बच्चे की फिक्र थी. पल्लवी ने मोबाइल से शुक्रवार सुबह पौने चार बजे नोएडा में रहने वाली अपनी बहन अंजली को मैसेज सेंड किया कि 6 बजे तक घर चले आना, यहां बाबू अकेला है. शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे अंजली ने पल्लवी और निखिल के मोबाइल पर कई बार फोन किया. कॉल रिसीव नही होने पर अंजली ने इंदिरापुरम में ही रहने वाली अपनी सहेली मेघा को मौके पर भेजा तब मामले का पता चला.