PATNA: छठ पर्व की तैयारियों को लेकर पटना के गंगा घाटों का निरीक्षण करने के लिए कमिश्नर संजय कुमार अग्रवाल निकले हैं.
कमिश्नर के साथ पटना के डीएम कुमार रवि और पटना की एसएसपी गरिमा मलिक और कई अधिकारी भी साथ में है. सभी अधिकारी नाव से नागरीगंज घाट से लेकर दीदारगंज घाटों तक का निरीक्षण करेंगे.
तैयारी को लेकर जिला प्रशासन की टीम कई घाटों पर 18 घंटे काम कर रही है.कई घाटों पर रास्ते से गाद को हटाने के बाद बालू बिछाकर एप्रोच रोड बनाया जा रहा है. घाट के किनारे वॉच टावर, चेंजिग रूम, कंट्रोल रूम के साथ पानी के अंदर बल्ला लगाया जा रहा है. यहां मुख्य एप्रोच रोड के पश्चिम दो एप्रोच रोड बनाए जा रहे हैं. जेपी सेतु से सटे ठीक पूरब एक और चिमनी के पास से एक एप्रोच रोड तैयार हो रहा है. यही नहीं रोज तैयारियों की समीक्षा भी हो रही है.