पटना में बीच शहर में तीन दिन में तीन मर्डर, पटना सिटी के बंदरिया गली में एक युवक की गोली मारकर हत्या

पटना में बीच शहर में तीन दिन में तीन मर्डर, पटना सिटी के बंदरिया गली में एक युवक की गोली मारकर हत्या

PATNA CITY: पटना सिटी में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। यही कारण है कि एक के बाद एक क्राइम की  घटनाओं को अपराधी बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ऐसा लगता है मानों अपराधियों में पुलिस का खौफ समाप्त हो गया है। अपराधियों ने एक बार फिर पटना सिटी में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा स्थित बंदरिया गली में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। अपराधियों ने तीन गोली मारी है जिससे घटनास्थल पर ही युवक ने दम तोड़ दिया है। 


मृतक की पहचान व्यवसायी मंटू प्रसाद के पुत्र सन्नी कुमार के रुप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खाजेकलां थाना पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं से इलाके के लोगों में पुलिस के खिलाफ रोष देखा जा रहा है। 


स्थानीय व्यवसायियों में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है। घटना से गुस्साएं लोगों ने भगत सिंह चौक पर शव को रख मुख्य सड़क को जाम कर दिया है। आक्रोशित लोग हंगामा मचा रहे है और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पटना सिटी पहुँचे। परिजनों और स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली और पुलिस से मामले पर कार्रवाई किये जाने की बात कही।