पटना के भिखना पहाड़ी में छात्रों ने किया हंगामा, उग्र प्रदर्शन के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पटना के भिखना पहाड़ी में छात्रों ने किया हंगामा, उग्र प्रदर्शन के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज

PATNA: पटना के भिखना पहाड़ी में छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया। आक्रोशित छात्रों को शांत कराने के लिए मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची। छात्र इतने आक्रोशित थे की पुलिस को देख पथराव करने लगे। जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। 


आक्रोशित छात्र सड़क पर बैठ गये और हंगामा करने लगे। जिससे यातायात बुरी तरह से बाधित हो गया। छात्रों को सड़क से हटाने की पुलिस ने पूरी कोशिश की लेकिन वे हटने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद वाटर कैनन के द्वारा पानी की बौछार की गयी लेकिन इसके बाद भी डटे रहे। छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ गया।


इस दौरान पुलिस ने कुछ छात्रों को पकड़ा है। बता दें कि भिखना पहाड़ी इलाके में बड़ी तादाद में छात्र किराए के मकान में रहते है जहां प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते हैं। आज छात्र सड़क पर उतर गये और हंगामा करने लगे। छात्रों के हंगामें के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। छात्र एनटीपीसी और रेलवे की परीक्षा में धांधली का आरोप लगा रहे थे और परीक्षाफल फिर से प्रकाशित करने की मांग कर रहे हैं।