पटना के बाद बिहार के इस जिले में आग ने मचाया तांडव, मासूम समेत दो लोगों की मौत की खबर; 300 झोपड़ियां जलकर खाक

पटना के बाद बिहार के इस जिले में आग ने मचाया तांडव, मासूम समेत दो लोगों की मौत की खबर; 300 झोपड़ियां जलकर खाक

HAJIPUR: राजधानी पटना के चर्चित पाल होटल में गैस सिलेन्डर से लगी आग में अबतक 6 लोगों की जान जा चुकी है जबकि दर्जनभर से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती है, जहां कई की हालत नाजुक बनी हुई है। पटना के बाद अब वैशाली में आग ने तांडव मचाया है। अगलगी की घटना में जहां तीन सौ झोपड़ियां जल कर राख हो गईं वहीं एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत की खबर है। 


दरअसल, जनदाहा प्रखंड के दुलौर गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब, शॉर्ट सर्किट से एक झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे गांव के अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में चीख पुकार मच गई और लोग अपनी और अपने परिजनों की जान बचाने की जदोजहद में जुट गए।


आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि उसपर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर हाजीपुर के अलावा आसपास के जिलों से भी दमकल की गाड़िया बुलाई गईं। लेकिन हालत बेकाबू हो चुके थे। अगलगी की इस घटना में दो लोगों के साथ साथ कई मवेशियों की झुलकर मौत हो गई है। लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है और चारों तरफ चीख मची हुई है।