PATNA: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा आइटी आइकैट रविवार को होने वाली है। सुबह 11 बजे से परीक्षा शुरू होकर दोपहर 1.15 बजे तक परीक्षा चलेगी। इसको लेकर पटना जिले में 33 एग्जामिनेशन सेंटर तैयार किए गए हैं। आपको बता दें कि यहां 20,105 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा से पहले कुछ ऐसी बातें हैं जो अभ्यर्थी को जानना बेहद जरुरी है। परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले ही परीक्षार्थियों को सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। अभ्यर्थी मात्र एडमिट कार्ड, पोस्टकार्ड साइज फोटो, चिपका हुआ फोटो सीट, 10वीं का एडमिट कार्ड/स्कूल आइकार्ड व आधार काड में से कोई एक या कोई भी पहचान पत्र और नीली/काली बॉल प्वाइंट पेन ही परीक्षा केंद्र के अंदर ले जा सकेंगे।
बता दें कि अभ्यर्थियों को जूता पहन कर आने की अनुमति नहीं रहेगी। परीक्षार्थी मास्क, चप्पल और हाफ शर्ट/कुरती पहनकर आने दिया जायेगा। परीक्षा रूम में अपने साथ कैलकुलेटर / स्लाइड रूल/ग्राफ पेपर/चार्ट और किसी तरह की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे की मोबाइल, पेजर, एटीएम कार्ड, घड़ी आदि रखना वर्जित रहेगा।