PATNA : पटना में एक कोरोना के 9 नए केस सामने आए हैं। इनमें से तीन केस अस्पतालों में डिटेक्ट किए गए। राजधानी पटना के बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल राजेश्वर अस्पताल में एक शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जबकि विक्रम के एक प्राइवेट अस्पताल में 16 साल के किशोर को संक्रमित पाया गया। इसके अलावा रेलवे के एक रिटायर्ड कर्मी को करबिगहिया स्थित सेंट्रल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में पॉजिटिव पाया गया है।
रेलवे के रिटायर्ड कर्मी को पॉजिटिव पाया गया है उनकी उम्र 68 साल है। 28 मई को उन्हें इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक अन्य रिटायर्ड रेलकर्मी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है उनकी उम्र 60 साल है। 68 साल के मरीज मोकामा के रहने वाले हैं जबकि दूसरे मरीज जमालपुर के।
राजेश्वर अस्पताल में जिस शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वह आलमगंज के कागजीबाग मोहल्ले का रहने वाला है। 52 साल के इस शख्स को हार्ट के इलाज के लिए राजेश्वर अस्पताल लाया गया था जहां उसका सैंपल लिया गया। रविवार की शाम उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। यह शख्स राशन की दुकान चलाता है। जिला प्रशासन में कागजीबाग मोहल्ले के उस इलाके को सील कर दिया है और साथ ही साथ वहां के लोगों की स्क्रीनिंग भी कराई जाएगी। विक्रम के एक निजी अस्पताल में दृश्य किशोर को पॉजिटिव पाया गया वह अपने मुंह में एक जख्म का इलाज कराने पहुंचा था। बताया जा रहा है कि यह किशोर दवा के रिएक्शन होने की वजह से इलाज कराने 13 मई को एम्स गया था और उसे वहां आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। तीन बार उसकी कोरोना जांच की गई लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव आई। आखिरकार 29 मई को चौथी जांच में वह कोरोना पॉजिटिव निकल गया।