पत्नी कल्पना के साथ PM मोदी से मिलने पहुंचे हेमंत सोरेन, शपथ ग्रहण समारोह में आने का दिया न्योता

पत्नी कल्पना के साथ PM मोदी से मिलने पहुंचे हेमंत सोरेन, शपथ ग्रहण समारोह में आने का दिया न्योता

DESK: झारखंड में फिर एक बार हेमंत सोरेन की सरकार बनने जा रही है। 28 नवम्बर दिन गुरुवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। 


शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल, मल्लिकार्जुन खरगे सहित कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की संभावना जतायी जा रही है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने हेमंत सोरेन दिल्ली पहुंच गये। उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी थीं। 


पीएम मोदी से मिलने के बाद उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए हेमंत सोरेन ने आमंत्रित किया। बता दें कि 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने शानदार जीत हासिल की है। एक बार फिर हेमंत सोरेन झारखंड के सीएम बनने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन के साथ दिल्ली पहुंचे जहां उन्होंने पीएम मोदी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं से मिले और इस समारोह में आने का न्योता दिया। इस दौरान हेमंत सोरेन से गले मिलकर अरविंद केजरीवाल ने जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी।