गाइडलाइन तोड़ने के कारण 9टू9 सुपर मार्केट सील, पटना में कई अन्य दुकानों पर भी एक्शन

1st Bihar Published by: Updated Thu, 15 Apr 2021 08:25:38 AM IST

गाइडलाइन तोड़ने के कारण 9टू9 सुपर मार्केट सील, पटना में कई अन्य दुकानों पर भी एक्शन

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण जो गाइडलाइन जारी की गई है उसके मुताबिक शाम 7 बजे तक दुकानों को बंद कर देना है। केवल मेडिकल और खाने-पीने की दुकानों को खोलने की इजाजत है। राजधानी में शाम सात बजे के बाद दुकान संचालित करने के आरोप में जिला प्रशासन ने 9टू9 सुपर मार्केट समेत दो दुकानों को अगले तीन दिनों के लिए सील कर दिया है।


कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सभी एसडीओ व डीएसपी को सरकारी दिशा निर्देश के मुताबिक शाम सात बजे तक दुकानों को बंद कराने का सख्त निर्देश दिया है। सभी अनुमंडलीय क्षेत्र में सात बजे तक दुकानें बंद की जा रही हैं। इसी क्रम में एसडीओ पटना सदर नितिन कुमार सिंह ने चेकिंग के दौरान कुछ दुकानों को खुला हुआ पाया।


सील होनेवाली दुकानों में राजीव नगर थाना के पास आशियाना दीघा रोड में स्थित 9 टू 9 सुपर मार्केट और न्यू एरा इलेक्ट्रिकल्स गुरुद्वारा गली, बुद्धा स्मृति पार्क के सामने स्थित दुकान शामिल है। डीएम ने सभी बीडीओ, सभी सीओ और थानाध्यक्षों को भी अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग करने का निर्देश दिया है।