PATNA: पटना जंक्शन के प्लेटफार्म पर लगी टीवी स्क्रीन पर पॉर्न फिल्म चलने के मामले में जांच तेज कर दी गई है।बीते 19 मार्च की सुबह हुई इस घटना के बाद हड़कंप मच गया था। इस मामले को लेकर जीआरपी और आरपीएफ ने दो केस दर्ज किए थे। दानापुर डीआरएम ने मामले में कार्रवाई करते हुए संबंधित एजेंसी दत्ता स्टूडियो को ब्लैक लिस्टेड कर दिया था। अब मामले के जांच के लिए पटना जीआरपी की टीम कोलकाता पहुंची है।
दरअसल, पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी थी जब वहां लगे टीवी स्क्रीन पर अचानक पोर्न वीडियो चलने लगा था। 19 मार्च को टीवी स्कीन पर अश्लील वीडियो चलता देख यात्री हैरान हो गये थे। इस मामले में रेलवे ने बड़ी कार्रवाई की और आईटी एक्ट के तहत राजकीय रेल थाने में संबंधित एजेंसी दत्ता स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। जीआरपी, आरपीएम और रेलवे की स्पेशल टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।
शर्मसार कर देने वाली इस घटना के बाद दानापुर डीआरएम प्रभात कुमार के निर्देश पर संबंधित एजेंसी दत्ता स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड से करार को रद्द कर दिया गया था और एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया। इसी सिलसिले में आज जीआरपी की टीम कोलकाता पहुंची है और दत्ता स्टूडियो पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है। उधर, पटना रेलवे स्टेशन पर चले अश्लील वीडियो को लेकर महिला पोर्न स्टार केंद्रा लस्ट ने अपना फोटो ट्वीट किया था और साथ ही #BiharRailwayStation भी लिखा था।