पटना : जिला परिषद अध्यक्ष का जाति विवाद, आज सीओ के सामने देंगी सफाई

पटना : जिला परिषद अध्यक्ष का जाति विवाद, आज सीओ के सामने देंगी सफाई

PATNA पटना जिला परिषद की अध्यक्ष कुमारी स्तुति फंस गयी हैं। उनके जाति प्रमाण पत्र में बड़ी गड़बड़ी पकड़ी गयी है। ऐसे में उनकी कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है।  एक ओर यह मामला राज्य निर्वाचन आयोग में चल रहा है तो इधर, बिहारशरीफ के सीओ ने कुमारी स्तुति को जाति का प्रमाण देने के लिए नोटिस जारी किया है। 


इसके आलोक में कुमारी स्तुति अपने गांव के परिजनों के साथ शुक्रवार को बिहारशरीफ के सीओ के कार्यालय में उपस्थित होकर साक्ष्य दिखाएंगी। सीओ द्वारा निर्गत नोटिस के अनुसार, कुमारी स्तुति को पूर्वजों के खतियान को दिखाना है ताकि प्रमाणित किया जा सके कि उनका जाति प्रमाण पत्र सही है। 


इधर, पूछे जाने पर कुमारी स्तुति ने कहा कि मेरा गांव बिहारशरीफ के बिचली खन्दक पर है। 2004 में पूरा परिवार डीएम कार्यालय के पास अम्बेर श्रीस्तर के पास मकान बनाकर शिफ्ट हो गया। मेरा जन्म स्थान बिचली खन्दक पर है। 


बता दें कि पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अंजू देवी के ससुर महेश कुमार सिन्हा का दावा है कि कुमारी स्तुति का जाति प्रमाणपत्र गलत है। राज्य निर्वाचन आयोग और महेश कुमार सिन्हा के आवेदन पर जिला प्रशासन द्वारा जांच की गई। 


संपतचक सीओ की रिपोर्ट के मुताबिक कुमारी स्तुति का जाति प्रमाण पत्र पटना जिले का संपतचक अंचल और नालंदा जिले का बिहारशरीफ अंचल से बना है। दोनों में जाति तेली है। एक जगह पिता और दूसरी पति का नाम है। पति के नाम में पासवान है।