पटना हाईकोर्ट में मिले 3 और कोरोना पॉजिटिव, परिसर में हड़कंप

पटना हाईकोर्ट में मिले 3 और कोरोना पॉजिटिव, परिसर में हड़कंप

PATNA :  बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. पटना उच्च न्यायालय में 3 और कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है. इससे पहले पटना हाईकोर्ट के 18 सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद से परिसर में ही कोरोना जांच केंद्र का कैंप लगाया जा रहा है.


पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के आदेशानुसार उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल एन के पांडे ने एक नोटिस जारी किया है. पटना के जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त एक मेडिकल टीम पटना हाई कोर्ट परिसर में कोविड - 19 की जांच कर रही है. आज 121 अधिकारियों और कर्मचारियों का टेस्ट कराया गया. जिसमें से 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. जबकि 118 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.



हाई कोर्ट परिसर में मेडिकल टीम 16 जुलाई तक जांच के लिए कैंप लगाएगी. वैसे ऑफिसर, स्टाफ (कोर्ट के दैनिक वेतनभोगी समेत), जिन्हें पहले ही निर्धारित समय दिया जा चुका है, उन्हें कोर्ट के मार्बल हॉल के निकट पश्चिमी पोर्टिको पर रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है. वैसे सभी ऑफिसर/ स्टाफ दिए गए निर्धारित समय पर कोर्ट द्वारा जारी वैध पहचान पत्र या नए नियुक्त किये गए व्यक्ति, कोर्ट के रजिस्ट्री के ऑफिसर द्वारा दिये गए पहचान प्रमाण पत्र के साथ स्थान पर रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है.



13 जुलाई को जारी किए गए नोटिस के अनुसार कोर्ट के कोर्ट ऑफिसर को असिस्टेंट कोर्ट ऑफिसर्स के साथ, जांच में सहूलियत के लिए सामाजिक दूरी और सरकार द्वारा दिए गए मानदंडों को बनाये रखते हुए व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है.