ब्रेकिंग न्यूज़

Success Story: इंजीनियर का बेटा बना IAS अधिकारी, दो बार असफलता के बाद भी नहीं टूटे हौसले, तीसरी बार UPSC में मिली सफलता Bihar News: निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर राजस्व कर्मचारी, 7 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया Bihar Crime News: ई-रिक्शा चालक की हत्या से हड़कंप, जांच के बाद हैरान रह गई पुलिस Bihar Education News: शिक्षकों के वेतन को लेकर शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने क्या कहा ? चिट्ठी पढ़वाने लगे..... Caste census: जिस जातिगत जनगणना का पंडित नेहरू और राजीव गाँधी ने किया था विरोध, अब राहुल क्यों दे रहे हैं जाति पर ज़ोर? Bihar Mausam Update: अभी-अभी बिहार के इन चार जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, वज्रपात, हवा के साथ मध्‍यम से भारी वर्षा होने की संभावना, कौन-कौन जिले हैं शामिल... West Bengal: शौचालय की दीवार पर चिपका दिया पाकिस्तानी झंडा, गिरफ्तार कर ले गई पुलिस Life Style: गर्मी में स्मार्टफोन को चार्ज करते वक्त न करें ये गलतियां, ओवरहीट से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स Twins Meet in Bihar: बिहार में होने जा रहा जुड़वों का सबसे बड़ा समागम, देशभर से यहां जुटेंगे Twins भाई-बहन Twins Meet in Bihar: बिहार में होने जा रहा जुड़वों का सबसे बड़ा समागम, देशभर से यहां जुटेंगे Twins भाई-बहन

पटना HC ने पूछा- हर बारिश में क्यों डूब जाती हैं राजधानी की सड़कें, हाईकोर्ट ने सरकार और नगर निगम को तलब किया

1st Bihar Published by: Updated Fri, 26 Jun 2020 07:31:30 PM IST

पटना HC ने पूछा- हर बारिश में क्यों डूब जाती हैं राजधानी की सड़कें, हाईकोर्ट ने सरकार और नगर निगम को तलब किया

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी पटना में जलजमाव को लेकर सरकार के खोखले दावों पर हाईकोर्ट के तेवर सख्त हो गये हैं. हर बार की बारिश के बाद पटना की सड़कों के पानी से डूब जाने से नाराज हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और नगर निगम से जवाब देने को कहा है. कोर्ट ने कहा कि सरकार हर साल ये भरोसा दिलाती है कि अगले साल से जलजमाव नहीं होगा लेकिन अगले साल भी पुरानी स्थिति ही बरकरार रहती है. हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए ये आदेश दिया है.


हाईकोर्ट ने पूछा- जल जमाव दूर करने के लिए क्या किया
दरअसल पिछले साल पटना में जल प्रलय के बाद पूरी राज्य सरकार ने दावा किया था कि अब पटना को डूबने नहीं दिया जायेगा. लेकिन वस्तुस्थिति ये है कि हल्की बारिश के बाद भी पटना के कई इलाके डूब जा रहे हैं. आज भी चंद घंटे बूंदाबांदी हुई तो पटना की कई सड़कों पर जलजमाव हो गया. हाईकोर्ट ने आज पटना के इस हालत पर गहरी नाराजगी जतायी.


पटना में लगातार हो रहे जलजमाव पर पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को तलब करते हुए जवाब मांगा है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के साथ साथ पटना नगर निगम को ये बताने को कहा है कि जलजमाव दूर करने के लिए क्या सब किया गया है और अभी के हालात क्या हैं.


दरअसल पटना में जलजमाव को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी थी. आज को मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति संजय करोल और न्यायमूर्ति एस कुमार की खंडपीठ ने याचिका दायर करने वाली संस्था पीआईएल फोरम की याचिका पर सुनवाई की. नीतीश सरकार के काम पर नाराजगी जताते हुए कोर्ट ने कहा कि हर साल शहर में हुई जलजमाव को लेकर कोर्ट में याचिकाएं दाखिल होती हैं. हर साल सरकार कोर्ट में ये दावा करती है कि आगे से लोगों को परेशानी नहीं होगी और सारे इंतजाम कर लिये गये हैं. लेकिन अगले साल फिर वही परेशानी सामने आ जाती है.


मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया कि राज्य सरकार जल निकासी व्यवस्था का पूरा ब्यौरा पेश करे. सरकार ये भी बताये कि जलनिकासी के लिए संप हाउसों का क्या प्रबंध किया गया है. वहां कौन सी व्यवस्था की गयी. सरकार सारे बिंदूओं पर पूरी जानकारी हाईकोर्ट में पेश करे. वहीं, याचिका दायर करने वाली संस्था की ओर से बहस करते हुए वकील शशि भूषण कुमार ने कहा कि सरकार लगातार गलत आश्वासन दे रही है. तमाम सरकारी दावों के बावजूद भी पटना में जलजमाव की समस्या बरकरार है. हल्की बारिश होने के बाद भी पूरा शहर डूब जाता है. कई इलाकों में तो पूरे बरसात पानी जमा रहता है. लोगों को महीनों बाद जलजमाव से छुटकारा मिल पाता है.