PATNA : अविश्वास खत्म होने के बाद भी पटना की मेयर सीता साहू की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. पटना हाई कोर्ट ने पटना की मेयर सीता साहू के विरुद्ध लाये गए अविश्वास प्रस्ताव के पराजित हो जाने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए मेयर सीता साहू को नोटिस जारी कर दिया है. न्यायमूर्ति शिवाजी पांडेय की पीठ ने उक्त मामले पर सुनवाई करते हुए पटना नगर निगम से जवाब तलब भी किया है.
पटना की डिप्टी मेयर मीरा देवी द्वारा पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में प्रचंड भ्रष्टाचार समेत अन्य गंभीर आरोप लगाए गए हैं. याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि मेयर ने कोविड -19 महामारी के दौरान पटना के गरीब और जरूरतमंद निवासियों को सहायता करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया.
याचिका अधिवक्ता सिद्धार्थ प्रसाद और ओमप्रकाश कुमार के जरिए दाखिल की गई है. याचिका के जरिये इस मामले के लंबित रहने तक पटना के मेयर के कामकाज पर रोक लगाने का भी आग्रह किया गया है. इस मामले पर आगे की सुनवाई हाईकोर्ट में चार सप्ताह बाद होगी. बता दें कि मेयर सीता साहू अविश्वास प्रस्ताव की अग्नि परीक्षा में सफल हुई थीं.
मेयर सीता साहू के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया था. 75 में 41 पार्षदों ने चिट्ठी लिखकर सीता साहू के प्रति असंतोष जताया था. इस तरह से पिछले दो हफ्ते से नगर निगम में चल रही रसाकसी खत्म हो गई थी. लेकिन मामला हाईकोर्ट पहुंचने के बाद एक बार फिर से महापुर की मुश्किलें बढ़ गई हैं.