1st Bihar Published by: Updated Sun, 12 Jul 2020 02:28:29 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. पटना हाईकोर्ट में कोरोना का बड़ा संक्रमण पाया गया है. हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात 19 कर्मियों के रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पटना हाई कोर्ट परिसर में कोरोना का यह बड़ा संक्रमण मिलने के बाद वहां हड़कंप की स्थिति है. फर्स्ट बिहार झारखंड को मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल जिन सुरक्षाकर्मियों को पॉजिटिव पाया गया है. उनको हाई कोर्ट परिसर में ही बने सिंगल बैरक के अंदर आइसोलेशन में रखा गया है.

रविवार को पटना हाइकोर्ट में कार्यरत में 19 सुरक्षाकर्मियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके पहले यहां पदस्थापित एक डीएसपी को भी संक्रमित पाया गया था. अन्य सुरक्षाकर्मियों की कोरोना जांच के लिए कार्रवाई की जा रही हैं. हाईकोर्ट के कई कर्मचारी भी इनके लगातार संपर्क में रहे हैं. उनकी भी जांच की जा रही है.