गर्लफ्रेंड को गोली मारने के बाद खुदकुशी करने वाले चेतन ने 5 दिन में 293 बार किया था निधी को कॉल, FSL खोलेगा वारदात की पूरी कहानी

गर्लफ्रेंड को गोली मारने के बाद खुदकुशी करने वाले चेतन ने 5 दिन में 293 बार किया था निधी को कॉल, FSL खोलेगा वारदात की पूरी कहानी

PATNA : गर्लफ्रेंड को गोली मारने के बाद खुद खुदकुशी करने वाले चेतन ने पहले ही पूरी प्लानिंग बना ली थी. जिसके बाद वह देर रात की बस लेकर सीतामढ़ी से सीधे पटना प्रेमिका के घर पहुंचा और खुनी वारदात को चंद मिनटों में अंजाम दे दिया. 

पांच दिन में किया प्रेमिका को 293 कॉल
जांच में यह बात सामने आई है कि पांच दिन में चेतन ने निधी को 293 बार कॉल किया था. पर निधी ने कुछ ही कॉल उठाए थे और उसके बाद जल्दी से फोन रख देती थी. 

घटना के दिन के पहली वाली रात को भी चेतन ने निधी को कॉल किया था. जब निधी ने फोन उठाया तो चेतन ने उससे पूछा कि तुम मेरा फोन क्यों नहीं उठा रही हो. इस पर निधी ने चेतन को गालियां देनी शुरू कर दी. जिसके बाद चेतन ने फोन काट दिया और बस लेकर पटना पहुंच गया और निधी के घर पहुंच उसे गोली मारकर खुद खुदकुशी कर ली. पटना आने के दौरान चेतन ने एक बार भी निधी को कॉल नहीं किया. 

पुलिस अब जल्द ही दोनों के फोन को एफएसएल के लिए भेजेगी. जिसके बाद इस कांड का खुलासा होगा.अभी दोनों का फोन बंद है. पासवर्ड के बिना फोन खोला भी नहीं जा सकता है.