1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Wed, 07 Aug 2024 10:21:50 PM IST
- फ़ोटो
JEHANABAD: पटना-गया रेलखंड के मखदुमपुर नियाज़ीपुर हाल्ट पर रेलवे का इलेक्ट्रिक वायर पर अचानक पेड़ गिर जाने से आग लग गई और बिजली का तार टूट कर गिर पड़ा। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। बिजली का तार टूटने से पटना-गया रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया।
वही कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशन पर ही रोक दिया गया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रेल पुलिस और रेलवे के टेक्नीशियन नियाज़ीपुर हाल्ट पहुंचे और बिजली के तार को जोड़ने में लग गये। बिजली के तार पर पेड़ के टूट कर गिरने के कारण कई ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक बिजली के तार पर पेड़ गिरने से जोरदार धमाके के साथ आग लग गया। जिससे काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बिजली के तार के गिरने से लोग काफी डर गये। रेलवे टेक्नीशियन तार को जोड़ने में लगे हैं। बिजली का तार जुड़ने के बाद ही ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा। फिलहाल इस रेलखंड पर चलने वाली सभी ट्रेनों को रोका गया है।