पटना गैंगरेप मामले का चौथा आरोपी अरेस्ट, स्पेशल टीम ने अश्विनी को किया गिरफ्तार

पटना गैंगरेप मामले का चौथा आरोपी अरेस्ट, स्पेशल टीम ने अश्विनी को किया गिरफ्तार

PATNA : राजधानी के चर्चित गैंगरेप मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस की स्पेशल टीम ने अश्विनी सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पीड़िता का प्रेमी विपुल समेत दो आरोपियों ने सरेंडर कर दिया था. जबकि तीसरे आरोपी अमन भूमि को पटना पुलिस ने शनिवार को अरेस्ट किया था. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.


फरार दोनों आरोपी अश्विनी और अमन अरेस्ट
वारदात पटना के पाटलिपुत्र थाना इलाके की है. जहां नेहरू पथ में छात्रा के साथ उसके बॉयफ्रेंड और उसके तीन दोस्तों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. प्रेमी समेत दो आरोपियों के सरेंडर के बाद पुलिस इस मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों अमन भूमि और अश्विनी सिंह राजपूत को अरेस्ट करने के लिए लगातार हाथ-पैर मार रही थी. पुलिस ने अमन को शनिवार के दिन बिहटा रेलवे स्टेशन से जबकि अश्विनी सिंह राजपूत को पटना से रविवार को अरेस्ट किया.


मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि
पटना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके परिवार वालों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी. अश्विनी सिंह राजपूत के गांव छपरा में पहले से ही टीम मौजूद थी. उधर आरोपी बॉयफ्रेंड विपुल के पिता शेखर सुमन ने विपुल और पीड़िता के बीच हुई बातचीत की कॉल रिकार्डिंग पुलिस को सौंपी है. इस ऑडियो में पीड़िता और प्रेमी विपुल आपस में झगड़ा कर रहे हैं. पुलिस ने इस ऑडियो को एफएसएल में जांच के लिए भेजा है. इधर, दूसरी ओर पीएमसीएच ने छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट महिला थाने को सौंप दी है. रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि कर दी गयी है. पुलिस ने रिपोर्ट एसएसपी कार्यालय को भेजी है.