1st Bihar Published by: Updated Wed, 10 Mar 2021 06:12:56 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर पटना से सामने आ रही है. पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने अपने ही कार्यालय का औचक निरीक्षण किया है. पटना समाहरणालय के अंदर कर्मचारियों की उपस्थिति देखकर पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह बिफरे हैं. जिलाधिकारी ने 42 कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है. साथ ही साथ अनुपस्थित कर्मियों को शो कॉज नोटिस भी जारी किया गया है.
राजधानी पटना के अस्पतालों, अनुमंडल कार्यालयों और जेलों में औचक निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को अपने ही कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. कार्यालय में कर्मियों की अनुपस्थिति देखकर डीएम काफी नाराज हुए हैं.
बताया जा रहा है कि जैसे ही डीएम निरीक्षण करने पहुंचे तक़रीबन तीन दर्जन से ज्यादा कर्मी ड्यूटी से गायब मिले. कर्मियों की यह स्थिति देखर डीएम काफी नाराज हुए और उन्होंने बिना बताये गायब रहने वाले कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया.