1st Bihar Published by: 9 Updated Thu, 22 Aug 2019 12:42:49 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: करीब 46 दिनों के राजनीतिक वनवास के बाद मंगलवार शाम पटना पहुंचे राजद नेता तेजस्वी एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. बुधवार को प्रशासन की तरफ से पटना जंक्शन स्थित दूध मार्केट को तोड़ने के बाद तेजस्वी यादव दूध विक्रेताओं को भरोसा देने उनसे मिलने वहां पहुंच गए और लोगों के साथ धरने पर बैठ गए. तेजस्वी यादव के साथ धरने पर बैठे उनके समर्थकों ने राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार ने दूध विक्रेताओं के साथ ज्यादती की है. उन्होंने कहा कि सैंकड़ों परिवार दूध बेचकर अपना परिवार चलाते हैं लेकिन सरकार ने इन विक्रेताओं को कोई मौका नहीं दिया. वहीं दूध विक्रेताओं ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि सरकार ने उन्हें अपना सामान ले जाने का मौका नहीं दिया जिसके चलते उनका काफी सारा सामान बर्बाद हो गया. बता दें कि पटना जिला प्रशासन शहर के अलग-अलग हिस्सों में सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है. बुधवार को ऐसा ही अभियान पटना जंक्शन इलाके में चलाया गया जहां न्यू मार्केट इलाके में स्थित सालों पुराने दूध मार्केट को प्रशासन ने तोड़ दिया.