PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां बाहुबली विधायक अनंत सिंह के केस को पटना ट्रांसफर किये जाने की सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है कि जिला जज और डीएम के आदेश पर अनंत सिंह के केस को बाढ़ कोर्ट से पटना कोर्ट में ट्रांसफर किया गया है.
बेउर जेल में न्यायायिक हिरासत में बंद मोकामा विधायक के केसों की सुनवाई अब पटना कोर्ट में होगी. उधर दूसरी ओर बाहुबली अनंत सिंह के चार्जशीट दायर करने की पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. माना जा रहा है कि जल्द ही पटना पुलिस चार्जशीट दायर करने की तैयारी में है. पुलिस एफएसएल रिपोर्ट को सबसे ठोस साबुत मान रही है.
अनंत सिंह के वायरल ऑडियो में भोला सिंह और मुकेश सिंह की हत्या की चर्चा और हथियारों की तस्करी और क्वालिटी की बातें की गयी थीं. इस वायरल ऑडियो क्लिप की जांच में एफएसएल टीम ने अनंत सिंह की आवाज की पहचान की. तीन दिन पहले दूसरी बार रिमांड पर लिये गये विधायक अनंत सिंह से पुलिस ने पूछताछ शुरू किया. मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की रिमांड अवधि रविवार की शाम खत्म हो गई. पुलिस को विधायक से पूछताछ के लिए 2 दिन की रिमांड मिली थी. बाहुबली विधायक को पूछताछ के लिए पुलिस पटना के महिला थाने लेकर आई थी जहां उनसे लंबी पूछताछ की गई.