पटना में कोरोना विस्फोट, एक साथ 63 लोग मिले पॉजिटिव

पटना में कोरोना विस्फोट, एक साथ 63 लोग मिले पॉजिटिव

PATNA : बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. गुरुवारको स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहला ताजा अपडेट जारी किया गया है. जिसके अनुसार पटना में पहली बार एक साथ 63 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.  

बता दें कि पटना में सिटी में पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद अब पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 821 हो गई है. वहीं इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित के मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. इसमें से ज्यादातर पटना सिटी के हैं. वहीं पटना बोरिंग रोड में भी पांच कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 

स्वास्थ्य विभाग के गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बिहार में एक बार फिर कोरोना के 188 नए मरीज मिले हैं. इसे साथ ही सूबे में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10393 हो गया है. पटना में 63, अरवल में कोरोना के 3, औरंगाबाद में 17, भागलपुर में 7 कोरोना के मरीज मिले हैं. गया में 2, गोपालगंज में 3, कैमूर 1,किशनगंज में 1 और मधेपुरा में 8 कोरोना के मरीज मिले हैं.  

खाजेकला में मिले 34 कोरोना मरीज

पटना सिटी के खाजेकला एरिया में ही सिर्फ 34 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावे सदर गली,किला रोड, पक्की गौरैया, मंगल तालाब, डंकाकूचा समेत कई इलाकों में नए मरीज मिले हैं.