PATNA : राजधानी पटना के बिहटा में एक कॉलेज के पीछे नरकंकाल बरामद हुआ है. इसकी सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. नरकंकाल को देखने के लिए लोगों का भीड़ इकट्ठा हो गया. फिर स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. बिहटा थाने की पुलिस दलबल के साथ सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और नरकंकाल को सुरक्षित थाना ले आई.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को लोगों ने बिहटा थाने के डीजे कॉलेज के पीछे एक खेत में लोगों ने एक युवक का नरकंकाल देखा. जिसके बाद इसकी खबर आग की तरफ इलाके में फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बिहटा थाने को दी. बिहटा थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि जो नरकंकाल मिला है, वह काफी पुराना है. डीएनए जांच के बाद मामला स्पष्ट होगा.
बताया जा रहा है कि नौबतपुर में पिछले 10 दिनों से पलटु छतनी गांव का निवासी दिनेश कुमार उर्फ सोनू लापता है. सूचना मिलते ही सोनू के परिवारवाले बिहटा पहुंचे और नरकंकाल को पहचानने का दावा किया. पुलिस का दावा है कि जब तक नरकंकाल का डीएनए टेस्ट नहीं होता, तब तक इस मामले में कुछ भी कहा नहीं जा सकता है.