पटना सिविल कोर्ट में कोरोना संक्रमण का खतरा, सीनियर वकील के पॉजिटिव पाए जाने के बाद दो दिनों तक कोर्ट बंद

पटना सिविल कोर्ट में कोरोना संक्रमण का खतरा, सीनियर वकील के पॉजिटिव पाए जाने के बाद दो दिनों तक कोर्ट बंद

PATNA : कोरोना संक्रमण से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर पटना सिविल कोर्ट से आ रही है. पटना सिविल कोर्ट में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. पटना सिविल कोर्ट के एक सीनियर वकील के कोरोना पॉजिटिल पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है और आनन-फानन में कोर्ट को 1 और 2 जुलाई के दिन बंद कर दिया गया है. इन 2 दिनों में कोर्ट के अंदर सैनिटाइजेशन का काम कराया जाएगा. इस दौरान वर्चुअल कोर्ट काम करता रहेगा.


पटना के डिस्ट्रिक्ट ऑल सेशन जज रूद्र प्रकाश मिश्रा ने कोर्ट को बंद किए जाने का आदेश जारी किया है. साथ ही साथ सभी जजों और वकीलों को एहतियात बरतने का निर्देश दिया है. पटना सिविल कोर्ट के अलावे पटना सिटी और दानापुर कोर्ट को भी बंद करने का निर्देश दिया गया है. आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि पटना सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले कई वकीलों का मूवमेंट पटना सिटी और दानापुर सब डिविजनल सिविल कोर्ट में होता है लिहाजा वहां भी एक और 2 जुलाई को कामकाज बंद रहेगा.

सीनियर एडवोकेट को गवर्नमेंट संक्रमित पाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया है. स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि फिजिकल की बजाय 2 जुलाई तक अब वर्चुअल कोर्ट चलेगा आवश्यक मामलों की सुनवाई जज अपने घरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे साथ ही साथ वकील किसी भी केस की पैरवी भी वर्चुअल तरीके से ही करेंगे.