पटना सिविल कोर्ट के कर्मचारी से दिनदहाड़े एक लाख की लूट, बैंक से पैसे निकाल घर लौट रहे बुजुर्ग को 4 अपराधियों ने बनाया निशाना

पटना सिविल कोर्ट के कर्मचारी से दिनदहाड़े एक लाख की लूट, बैंक से पैसे निकाल घर लौट रहे बुजुर्ग को 4 अपराधियों ने बनाया निशाना

PATNA: पटना के बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार को एक बुजुर्ग को अपना निशाना बनाया। पटना सिविल कोर्ट के कर्मचारी नरेश यादव से चाकू की नोक पर अपराधियों ने पहले मारपीट की फिर पास रखे एक लाख रुपये लूटकर फरार हो गये। घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के जेसी रोड स्थित एसबीआइ बैंक के पास की है। जहां नरेश यादव से दिनदहाड़े अपराधियों ने एक लाख रुपये लूट लिया। 


घटना गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे की हैं जब नरेश यादव बैंक से पैसा निकालकर ऑटो पकड़ने सड़क की तरफ जा रहे थे। पीड़ित नरेश यादव ने लूट की जानकारी अपने बड़े बेटे को दी। उनका बड़ा बेटा हाईकोर्ट में कार्यरत हैं। आनन फानन में बेटे के साथ वे पीरबहोर थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज करायी।


घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सबीउल हक दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की पड़ताल की, आसपास के सीसीटीवी को खंगाला. पीड़ित नरेश यादव ने बताया कि अपराधियों ने उन्हे चाकू की नोक पर उनके साथ मारपीट की और उनका पैसा लूट कर फरार हो गए.पीड़ित मूल रूप से जहानाबाद के काको प्रखंड के रहने वाले हैं और वर्तमान में पटना के सिपारा स्थित एतवारपुर गांव में रहते हैं।


नरेश यादव सिविल कोर्ट के नजारत में कार्यरत हैं. वह मॉर्निंग कोर्ट खत्म करने के बाद बैंक से पैसा निकालने चले गये थे. बड़े बेटे अरविंद कुमार हाईकोर्ट में कार्यरत हैं और पूर्व में जहानाबाद के घोसी से निर्दलीय विधायक प्रत्याशी भी रह चुके हैं।


पीड़ित के अनुसार जब वह बैंक में पैसा निकालने के लिए गये तो उस वक्त वही चारों अपराधी अंदर मौजूद थे। पैसा गिनते समय चारों बहुत गौर से देख रहे थे। लेकिन मुझे क्या पता था कि ये सभी अपराधी हैं। बेटा का फोन आने के बाद जब वे जब बैंक से निकल कर बाहर आए तो चारों बदमाशों भी बैंक से बाहर आ गए और बैंक से निकलते हैं सुनसान जगह देखकर चाकू के बल पर सारा पैसा लूट लिया और मौके से फरार हो गये।