पटना सिटी: नाबालिग से गैंगरेप मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, चौथे की तलाश जारी

पटना सिटी: नाबालिग से गैंगरेप मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, चौथे की तलाश जारी

PATNA CITY: नाबालिग छात्रा से गैंगरेप मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मुकेश, सुग्रीव और गोलू शामिल है। एक अन्य की गिरफ्तारी के लिये पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। घटना पटनासिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर पारपोखरा इलाके की है।


जहां आठवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ मनचलों ने गैगरेप की घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि नाबालिग छात्रा को जानने वाले चार मनचलों ने बहला फुसलाकर ऑटो से ले गये और एक कमरे में ले जाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा मचाया था और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। मामले की जांच के लिए एक टीम बनायी गयी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में मुकेश, सुग्रीव और गोलू शामिल है। 


छात्रा के बेहोश होने पर आरोपियों ने उसे शनि मंदिर के पास झाड़ियों में फेंक दिया। घटना की तस्वीर इलाके में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। छात्रा के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी का मामला बाईपास थाने दर्ज कराया था। सुबह छात्रा झाड़ियों में बेहोश पड़ी मिली थी। जहां पुलिस ने छात्रा को बेहोशी की हालात में बरामद किया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गये। 


होश आने के बाद पीड़िता का बयान दर्ज किया गया। जिसके बाद त्वरीत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि चौथा आरोपी अभी भी फरार हो। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। सिटी एसपी संदीप कुमार सिंह ने कहा कि एक अन्य आरोपी की गिरफ्तार जल्द कर ली जाएगी।