पटना में अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली, घटनास्थल पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग

पटना में अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली, घटनास्थल पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग

PATNA :  इस वक्त एक ताजा खबर पटना से सामने आ रही है. जहां पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी है. घटनास्थल पर कई राउंड फायरिंग किये जाने की बात सामने आ रही है. पटना पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात राजधानी के पटना सिटी इलाके की है. जहां फतुहा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में आपसी रंजिश को लेकर अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की है. गोलीबारी की घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर उसकी इलाज में जुटे हुए हैं. 


इस घटना को लेकर जानकारी मिली है कि बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की है. बताया जा रहा है कि पुराने विवाद को लेकर दर्जनों राउंड गोलियां चली हैं. हालाँकि घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची फतुहा थाना की टीम ने एक युवक को अरेस्ट कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. थानध्यक्ष ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. जल्द ही अन्य अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. उनकी अरेस्टिंग को लेकर छापेमारी की जा रही है.