5 मनचलों ने नाबालिग छात्रा से किया गैंगरेप , एक ऑटो ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा

1st Bihar Published by: rohan badal Updated Tue, 03 Jan 2023 08:39:34 PM IST

5 मनचलों ने नाबालिग छात्रा से किया गैंगरेप , एक ऑटो ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा

- फ़ोटो

PATNA CITY: पटनासिटी में आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ गैंगरेप किये जाने का मामला सामने आया है। 5 बदमाशों ने मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना से गुस्साएं लोगों ने जमकर हंगामा मचाया और आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की। 


बताया जाता है कि घटना सोमवार की शाम 6:30 बजे की है। जब छात्रा रामानुज कोचिंग में पढ़ने गयी हुई थी। घर लौटने के दौरान बदमाशों ने छात्रा को किडनैप कर लिया। छात्रा को जल्ला वाले हनुमान मंदिर के पास एक कमरे में ले जाकर सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता को बेहोशी की हालत में शनि मंदिर के पास फेंक कर आरोपी फरार हो गये। 


गोलू, मुकेश, सुग्रीव, प्रमोद और एक टेम्पू चालक ने मिलकर छात्रा के साथ घिनौना काम किया। सभी पांच आरोपियों के खिलाफ छात्रा के परिजनों ने बाईपास थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। एक आरोपी टेम्पू चालक को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है जबकि चार आरोपी फरार हो गये है। चारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।


 वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए एनएमसीएच भेजा गया। गैंगरेप की घटना से लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। आक्रोशित लोगों ने इस घटना के खिलाफ जमकर हंगामा मचाया और पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।