पटना सिटी: बुजुर्ग महिला से 17 लाख लूट मामले का खुलासा, बेटे और बहू ने ही रची थी साजिश

पटना सिटी: बुजुर्ग महिला से 17 लाख लूट मामले का खुलासा, बेटे और बहू ने ही रची थी साजिश

PATNA CITY: पैसे की लालच में बेटे-बहू ने मिलकर मां को ही लूटने की साजिश रच दी। बुजुर्ग महिला से 17 लाख रुपये लूट मामले का खुलासा करते हुए पटना सिटी डीएसपी अमित शरण ने बताया कि बेटे और बहू ने एक साजिश के तहत अज्ञात अपराधियों की मदद से लूट की घटना को अंजाम दिया था। डीएसपी ने बताया कि दोनों आरोपी बहू और बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि पोता व अन्य 3 अपराधी अब भी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। 


पीड़िता गिरिजा देवी ने बताया कि पीरबहोर थाना क्षेत्र के नटराज गली में उनका पुराना मकान था जिसे बेचकर उन्होंने मालसलामी थाना क्षेत्र के चुटकिया बाजार में नया घर खरीदा था। इसके लिए मकान के मालिक को उन्होंने 13 लाख रुपये दिए थे 17 लाख रुपये और देने थे। इसी को लेकर वह बैंक में ड्राफ्ट बनवाने जा रही थी। कैश लेकर वह अपने मालसलामी थाना क्षेत्र के चुटकिया बाजार स्थित आवास पर गयी थी। 


बेटे विष्णु प्रसाद की पत्नी शोभा रानी के साथ वह बैंक में पैसा जमा कराने जा रही थी तभी भैसानी टोला इलाके में तीन की संख्या में आए अपराधियों ने कैश लूट लिये और मौके से फरार हो गये। घटना 31 जनवरी की है। जहां दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था। 


मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के जरीये इस लूटकांड का उद्भेदन किया। वही इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की बहू शोभा देवी और बेटे विष्णु प्रसाद को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 35 हजार रुपये बरामद हुए है।  लूट की पूरी रकम अब तक बरामद नहीं की गयी है। वही लूट में शामिल पोता और अन्य तीन अपराधी फरार बताए जा रहे हैं। सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।