PATNA : पटना सिटी में लगातार हत्या का सिलसिला जारी है। पटना सिटी इलाका इन दिनों मर्डर जोन बन गया है। ताजा मामला है पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के बंदरिया गली इलाके का, जहां अपराधियों ने एक 15 वर्षीय सनी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पटना सिटी के बदरिया गली के नजदीक सनी कुमार अपने पिता मंटू कुमार के साथ फुटपाथ पर झोला बेचने का काम किया करते हैं।
गुरुवार की देर शाम सनी के दुकान के नजदीक दो युवक पहुंचे और शराब पीने के लिए पैसा की मांग करने लगे। पैसा नहीं देने पर अपराधियों ने कमर से पिस्तौल निकालकर सनी को गोली मार दी। सनी के चेहरे पर गोलियां लगी और वह वहीं गिर का ढेर हो गया। वहीं हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
लगातार हो रही हत्या से लोगों में सुशासन की सरकार और पुलिस के प्रति आक्रोश है। इस तरह की घटनाओं को जंगल राज बता रहे है। वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने युवक के शव को शहीद भगत सिंह चौक के पास रख कर अशोक राजपथ को जाम कर हंगामा किया। साथ ही अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। बता दें कि बुधवार को भी इलाके में तिल व्यापारी प्रमोद बागला की हत्या महज ₹1000 के लिए कर दी गई थी।
हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और जनअधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने आक्रोशित लोगों को अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। इस मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि पटना सिटी के व्यवसाय अपराधियों के निशाने पर है। पटना सिटी DSO ने पीड़ित परिजनों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। साथ ही जाम को हटा कर परिचालन को भी सामान्य कराया। DSP ने बताया कि घटना स्थल के पास लगे CCTV कैमरे की मदद से अपराधियो की पहचान की गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।