पटना : बिहार बंद के दौरान सड़क पर उतरे राजद विधायक, समर्थकों के साथ सड़क पर किया प्रदर्शन

पटना : बिहार बंद के दौरान सड़क पर उतरे राजद विधायक, समर्थकों के साथ सड़क पर किया प्रदर्शन

PATNA : आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) की परीक्षा के परिणाम में धांधली को लेकर पूरा विपक्षी पार्टियो ने सम्पूर्ण बिहार बंद का एलान किया है. बंद का असर सुबह से ही राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में दिखने लगा है. राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा बुलाये गये बंद के दौरान शनिवार को बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ और रेल और सड़क यातायात बाधित किया गया. 


इसको लेकर पटना सिटी के अगम कुआँ थाना क्षेत्र के NH-30 फोर लेन और भिखना पहाड़ी के पास  राजद युवा मोर्चा के सदस्य छात्रों के समर्थन में सड़क पर उतर गए है. और सड़क पर आग जनी कर आक्रोश जता रहे है. वहीं सड़क जाम होने के कारण यातायात प्रभावित है वही पुलिस बल नेताओं को समझा कर जाम छुड़ाने की कोशिश कर रहे है. साथ ही राजद नेताओं को गिरफ्तार कर रहे है.