पटना: बाज़ार में मनमाने कीमत पर सामान बेचने वाले दुकानदारों की अब खैर नहीं, सख्ती को बनी टीम

पटना: बाज़ार में मनमाने कीमत पर सामान बेचने वाले दुकानदारों की अब खैर नहीं, सख्ती को बनी टीम

PATNA : देश में जब से खाद्य पदार्थों और सौदर्य प्रसाधन के सामानों पर GST लागू किया गया है, तब से ही लोगों की कई शिकायतें सामने आ रही है। कुछ लोगों का ये भी कहना है कि GST के नाम पर दुकानदार उन्हें मनमाने कीमत पर सामान बेच रहे हैं। लेकिन अब ऐसे दुकानदारों पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके लिए डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने एडीएम के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया है। 



अब लोगों से GST के नाम पर लूट संभव नहीं है। दरअसल, इन शिकायतों को सुनने के बाद राजधानी पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह हरकत में आ गए हैं और दुकानदारों पर कार्रवाई के लिए डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने एडीएम के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया है। छापेमारी टीम का काम होगा कि वे बाजार में दुकानों की औचक जांच करें। साथ ही हर रोज़ खाद्य सामग्रियों के दाम का मूल्यांकन भी किया जाएगा। 



आपको बता दें, पिछले 15 दिनों में चावल, दाल, सरसों तेल, सौदर्य प्रसाधन आदि की कीमत में तीन बार उछाल आया है। अलग-अलग मंडियों ही नहीं, गलियों की दुकानों में भी एक ही समान के अलग-अलग दाम लिए जा रहे हैं। डीएम ने एक कमेटी का गठन किया है, जो इस पर रोक लगाएगी। कमेटी दलदली, मीठापुर, मारूफगंज, बोरिंग रोड, चितकोहरा जैसे बाजार में छापेमारी कर सामानों की कीमत का मूल्यांकन करेगा। अब मनमाने कीमत पर सामान बेचने वाले दुकानों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।