पटना और आरा में छात्रों के प्रदर्शन से कई ट्रेनें प्रभावित, कुछ ट्रेनों का परिचालन हुआ रद्द

पटना और आरा में छात्रों के प्रदर्शन से कई ट्रेनें प्रभावित, कुछ ट्रेनों का परिचालन हुआ रद्द

PATNA: RRB-NTPC का रिजल्ट घोषित होने के बाद इसमें धांधली का आरोप लगाते हुए छात्रों ने सोमवार की शाम पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर तेजस और मालगाड़ी को रोके रखा। पटना के अलावा आरा रेलवे स्टेशन पर भी छात्रों ने हंगामा मचाया। छात्रों के हंगामे के बाद पटना राजधानी सहित कई ट्रेनें प्रभावित हुई है।


दानापुर मंडल के राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन पर हो रहे छात्रों के प्रदर्शन को लेकर कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव रेलवे ने किया गया है। वही राजेंद्रनगर टर्मिनल और पटना जंक्शन से प्रस्थान करने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है।


12309 राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस,12393 राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस,13288 राजेंद्र नगर टर्मिनल-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस के परिचालन को रद्द किया गया है। वही 12352 राजेंद्र नगर टर्मिनल-हावड़ा एक्सप्रेस और 13201 पटना- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है।


वही कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने का फैसला लिया गया है। भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया किउल-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते होगी। 


वही दानापुर से प्रस्थान करने वाली 13402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पटना-पाटलिपुत्र-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मुंगेर के रास्ते होगी। वही हटिया से प्रस्थान करने वाली 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पटना पाटलिपुत्र- शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते की जाएगी। 


आंशिक समापन / प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेन : 23.01.2022 को नई दिल्ली से प्रस्थान कर 24.01.2022 को इसलामपुर पहुंचने वाली 20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस का आंशिक समापन पटना जंक्शन में किया गया। 24 जनवरी को इस्लामपुर से प्रस्थान करने वाली 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस इस्लामपुर के बदले पटना जंक्शन से रांची के लिए प्रस्थान करेगी।