पटना : अपार्टमेंट में दोस्तों संग शराब पार्टी कर रहा था इंजीनियर, पुलिस ने पहुंचा दिया जेल

पटना : अपार्टमेंट में दोस्तों संग शराब पार्टी कर रहा था इंजीनियर, पुलिस ने पहुंचा दिया जेल

PATNA : बिहार में पुलिस शराबबंदी को सख्ती से लागू करवाने को लेकर लगातार शराब सेवन करने वालों और शराब तस्कर पर कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पटना पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के एसपी वर्मा रोड स्थित सरस्वती अपार्टमेंट से शराब पीते एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है.


गिरफ्तार युवक उसी अपार्टमेंट में रहता है जहां अपार्टमेंट के बेसमेंट में शराब पी रहा था. इसी समय पुलिस ने  युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान निखिल दीप के रूप में हुई है. युवक बेंगलुरु में इंजीनियर है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि निखिल के पास से 90 एमएल अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद हुई है. ब्रेथ एनालाइजर जांच में शराब पीने की पुष्टि भी हुई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.


जानकारी के अनुसार रात के लगभग 8 बजे अज्ञात व्यक्ति ने बिहार पुलिस की मद्य निषेध इकाई के टाल फ्री नंबर पर कॉल कर जानकारी दी कि कुछ रसूख जादे सरस्वती अपार्टमेंट की बेसमेंट में शराब पी रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंच मौके से चार युवकों को पकड़ा गया. जहां ब्रेथ एनालाइजर जांच में तीन युवकों के शरीर में अल्कोहल नहीं मिला. जबकि निखिल के शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों के अभिभावकों को बुलाकर पीआर बांड पर छोड़ दिया. पूछताछ में निखिल ने बताया कि वह गुरुवार को ही बेंगलुरु से पटना आया था और वहीं से शराब साथ लाया था.