1st Bihar Published by: Updated Fri, 17 Jan 2020 04:06:02 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: एएन कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट की घटना हुई है. दोनों गुटों ने जमकर एक दूसरे पर पथराव किया है. इस हमले में 8 छात्र घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है घायलों में दोनों गुट के छात्र शामिल है.
जमकर चले पत्थर
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कॉलेज कैंपस में बाहर के छात्र मिलने के लिए आए थे. इस दौरान ही किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद यह मारपीट हुई और यह हंगामा बढ़ता गया. छात्रों ने कॉलेज के प्रोफेसर पर भी पथराव कर दिया.
लड़की के साथ बैठे थे कैंपस
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लड़कों का एक गुट पहले से ही कैंपस में लड़कियों के साथ बैठा हुआ था. कुछ छात्र सिगरेट पी रहे थे. इस दौरान ही बाहर के छात्र आए और विवाद हो गया. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया. वही. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मारपीट की घटना का अभी तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं नहीं आया है.