पटना एयरपोर्ट से 19 जोड़ी फ्लाइटें भरेंगी उड़ान, दो नयी फ्लाइटें मिली

पटना एयरपोर्ट से 19 जोड़ी फ्लाइटें भरेंगी उड़ान, दो नयी फ्लाइटें मिली

PATNA : लॉकडाउन के दो महीने गुजर जाने के बाद अब पटना  एयरपोर्ट से 25 मई से विमानों का ऑपरेशन शुरू होगा।25 मई से पटना एयरपोर्ट से 19 जोड़ी फ्लाइटें उड़ान भरेंगी।  पटना को दो नयी फ्लाइटें मिली हैं। नये शिड्यूल के मुताबिक 24 की बजाए 14 घंटे ही पटना से विमानों का परिचालन होगा। सुबह 7:35 में पटना में पहली फ्लाइट लैंड करेगी और रात 9:20 बजे अंतिम फ्लाइट टेक ऑफ करेगी। पटना से सर्वाधिक नौ जोड़ी फ्लाइटें दिल्ली के लिए उड़ेंगी। 


जयपुर और वाराणसी के लिए स्पाइस जेट सीधी नयी उड़ान शुरू कर रहा है। यह फ्लाइट जयपुर से वाराणसी होते पटना एयरपोर्ट पर  शाम 5.25 बजे पहुंचेगी और फिर वाराणसी होते हुए जयपुर को रवाना होगी।अब तक पटना से जयपुर और वाराणसी के लिए डायरेक्ट फ्लाइट नहीं थी। यहीं नहीं स्पाइस जेट 25 से ही अमृतसर के लिए नयी डायरेक्ट फ्लाइट शुरु करने जा रही है। लॉकडाउन से पहले एयर इंडिया की एक उड़ान था जो नये शिड्यूल में नहीं है।


एयरलाइंस के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक नये शिड्यूल  में इंडिगो की सात, स्पाइस जेट की 6, गो एयर की पांच और एयर इंडिया की एक फ्लाइट ऑपरेट करेगी। विस्तारा की एक उड़ान जो लॉकडाउन के पहले थी नये शिड्यूल में नहीं है। यानि 25 मई से 19 विमानों के ऑपरेशन होने की बात है । एयरपोर्ट प्रशासन ने डीजीसीए को 19 विमानों की लिस्ट भेजी थी।