पटना एयरपोर्ट से फ्लाइट का नया शेड्यूल जारी, अब इन शहरों के लिए सीधी उड़ान

पटना एयरपोर्ट से फ्लाइट का नया शेड्यूल जारी, अब इन शहरों के लिए सीधी उड़ान

PATNA : कोरोना काल के बीच पटना एयरपोर्ट ने 33 जोड़ी फ्लाइट का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। यह नया शेड्यूल 24 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा। अब तक 29 जोड़ी फ्लाइट का ऑपरेशन किया जा रहा था अब नए शेड्यूल में कई अन्य शहरों के लिए भी सीधी उड़ान कर दी गई है।


पटना से लखनऊ, वाराणसी, गुवाहाटी और अमृतसर के लिए अब सीधी उड़ान गुवाहाटी के लिए तो और बाकी शहरों के लिए एक-एक फ्लाइट का शेड्यूल रखा गया है हालांकि नए शेड्यूल में भी रांची के लिए कोई सीधी फ्लाइट नहीं रखी गई है। दिल्ली के लिए 12 फ्लाइट थी जो शनिवार से घटकर 11 हो गई। स्पाइस ने रात के वक्त दिल्ली के लिए अपनी एक फ्लाइट सेवा को बंद कर दिया है। कोलकाता के लिए फ्लाइट की संख्या 2 से बढ़कर 3 हो गई है।


इसके अलावा एयर इंडिया की फ्लाइट जो पहले हैदराबाद से पटना आकर बेंगलुरु जाती थी और सीधे बेंगलुरु से पटना आकर बेंगलुरु को वापस आएगी. इसमें शेड्यूल में मुंबई के लिए चार, हैदराबाद के लिए तीन, अहमदाबाद के लिए दो, चेन्नई के लिए एक और बेंगलुरु के लिए पांच फ्लाइट रखी गई है