PATNA : पटना से अलग-अलग शहरों के लिए हवाई कनेक्टिविटी का विस्तार होने लगा है. पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने एक बार फिर से विमानों का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. 10 दिन में चौथी बार जारी किए गए शेड्यूल में 21 विमानों का टाइम-टेबल जारी किया गया है. नए शेड्यूल के बाग अब बुधवार से रात में भी हवाई सेवा शुरू हो जाएगी.
नए शेड्यूल के अनुसार इंडिगो की हैदराबाद की विमान सेवा समय बदलकर फिस से शुरी की जा रही है. पटना से हैदराबाद के लिए मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में हर दिन रात 12 बजकर 30 मिनट पर फ्लाइट उड़ेगी. तो वही स्पाइसजेट की पटना अमृतकर सेवा 10 जून तक रद्द कर दी गई है.
पटना से नई दिल्ली रुट पर 11 जोड़ी फ्लाइट होगी. इसमें इंडिगो की क6. गो एयर की 2, स्पाइसजेट की 3, एयर इंडिया और विस्तारा की एक-एक फ्लाइट शामिल है. नए शेड्यूल के अनुसार अब पटना एयरपोर्ट पर सुबह 6.30 बजे से ही विमानों के उतरने का जो सिलसिला शुरू होगा वह रात के 1.30 बजे तक जारी रहेगा.
पटना एयरपोर्ट से फ्लाइटों का शेड्यूल-
इंडिगाे 6 ई 6527/ 634 काेलकाता-पटना- काेलकाता- सुबह 6.35 सुबह 7.10
इंडिगाे- 6 ई 494 / 6367 दिल्ली-पटना- दिल्ली- सुबह 7.20 सुबह 8.00 बजे
स्पाइसजेट- एसजी 8721/ 8722 दिल्ली-पटना- दिल्ली सुबह 8.05 सुबह 8.50
इंडिगाे 6 ई 5373 / 5374 मुंबई-पटना- मुंबई- सुबह 8.50 सुबह 9.40
गाे एयर जी 8- 2511 /2512 दिल्ली-पटना- दिल्ली- सुबह 9.40 सुबह 10.30
गाे एयर जी 8- 351 / 352 मुंबई-पटना- मुंबई- सुबह 10.30 पूर्वाह्न 11.20
एयर इंडिया 407/ 408 दिल्ली-पटना- दिल्ली पूर्वाह्न 11.20 दिन में 12.20
स्पाइसजेट- एसजी 258/ 284 मुंबई-पटना- मुंबई- अपराह्न 12.30 अपराह्न 1.10
गाे एयर जी 8- 873 / 874 बेंगलुरु-पटना- बेंगलुरु- अपराह्न 1.20 अपराह्न 2.00
स्पाइसजेट- एसजी 768/ 767 बेंगलुरु-पटना- बेंगलुरु अपराह्न 2.10 अपराह्न 2.50
इंडिगाे- 6 ई 485 / 805 बेंगलुरु-पटना- बेंगलुरु- अपराह्न 2.50 अपराह्न 4.40
इंडिगाे- 6 ई 6126 / 191 दिल्ली-पटना- दिल्ली अपराह्न 3.35 अपराह्न 4.05
स्पाइसजेट- एसजी 883/ 884 दिल्ली-पटना- दिल्ली शाम 4.50 शाम 5.40
स्पाइसजेट- एसजी 8480/ 8481 दिल्ली-पटना- दिल्ली शाम 6.00 शाम 6.40
इंडिगाे- 6 ई 653 / 508 दिल्ली-पटना- दिल्ली- शाम 6.50 शाम 7.40
विस्तारा यूके 715 / 716 दिल्ली-पटना- दिल्ली- रात 7.50 रात 8.30
गाे एयर जी 8- 198 / 150 दिल्ली-पटना- दिल्ली- रात 8.40 रात 9.30
इंडिगाे- 6 ई 6614 / 724 दिल्ली-पटना- दिल्ली- रात 10.15 रात 11 बजे
इंडिगाे- 6 ई 6838 / 6839 बेंगलुरु-पटना- बेंगलुरु- रात 10.15 रात 11 बजे
इंडिगाे- 6 ई 982 / 6359 हैदराबाद-पटना- हैदराबाद- रात 11.45 रात 12.30 बजे
11 जून से स्पाइस की अमृतसर का उड़ान
स्पाइसजेट- एसजी 2758/ 2759 अमृतसर-पटना- अमृतसर शाम 4.50 और शाम 5.40