पटना एयरपोर्ट पर भीषण एक्सीडेंट, इंडिगो के 2 स्टाफ को बस ने कुचला, एक की मौत

पटना एयरपोर्ट पर भीषण एक्सीडेंट, इंडिगो के 2 स्टाफ को बस ने कुचला, एक की मौत

PATNA : राजधानी पटना में सुबह-सुबह एयरपोर्ट पर दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में इंडिगो एयरलाइंस में काम करनेवाले एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, एक महिला भी बुरी तरह जख्मी बताई जा रही है. घायल महिला को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में  भर्ती करा दिया गया है. 


बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट एंट्री गेट -1 के पास एक प्राइवेट बस ने इंडिगो के कर्मी को रौंद दिया. वहीं उसके साथ एक महिला भी घायल हो गई हैं, जिसे पारस अस्पताल रेफर किया गया है. मृतक का नाम परोंसे राज है. प्रिंस इंडिगो की पैरेंट कंपनी ऐजाइल में काम करते थे. 


इस हादसे के बाद अन्य एयरपोर्ट स्टाफ ने बताया कि आज इंडिगो की 15वीं सालगिरह है. इसको लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दोनों स्टाफ जा रहे थे, इसी दौरान इलेक्ट्रिक बस ने उन्हें अपनी चपेट में लिया. इस घटना में एक महिला के भी घायल होने की बात कही जा रही है. कर्मी की मौत के बाद कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. लोगों ने बताया कि मृतक प्रिंस राज का आज ही जन्मदिन था.