कोरोना संकट के बीच बिहार को बड़ा झटका, पटना AIIMS में हड़ताल

1st Bihar Published by: Updated Sat, 18 Jul 2020 12:27:10 PM IST

कोरोना संकट के बीच बिहार को बड़ा झटका, पटना AIIMS में हड़ताल

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. कोरोना से मुकाबला कर रहे हैं बिहार को बड़ा झटका लगा है. पटना एम्स के नर्सिंग स्टाफ कर्मचारी और सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. पिछले 2 महीने से सैलरी नहीं मिलने के कारण स्टाफ ने काम बंद कर दिया है.

पटना एम्स को सरकार ने कोविड-19 हॉस्पिटल बना रखा है. यहां सिर्फ कोरोना के मरीजों का ही इलाज किया जा रहा है. लेकिन नर्सिंग स्टाफ कर्मचारी और सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के बाद यहां स्वास्थ्य सेवाओं पर संकट खड़ा हो गया है. 

हड़ताल पर गए नर्सिंग स्टाफ कर्मचारियों और सफाई कर्मियों का कहना है कि पिछले 3 महीने से यह सभी कोविड-19 काम कर रहे हैं, इसके बावजूद इनको पिछले 2 महीने से सैलरी नहीं मिली कर्मियों का आरोप है कि काम के दौरान संक्रमित होने के बावजूद ना तो उनका और ना ही उनके परिवार के सदस्यों का इलाज एम्स में हो पा रहा है.